नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारी, नमस्कार मेरी अवध बिहारी ।
नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारी, नमस्कार मेरी अवध बिहारी ।
नमस्कार मेरी जग के दाता, नमस्कार मेरी गंगा माता ।
नमस्कार मेरी श्याम प्यारे, नमस्कार मेरी बक्शन हारे ।
नमस्कार मेरी गिरिवरधारी, नमस्कार मेरी बांके बिहारी ।
नमस्कार मेरी मुरलीवाले, नमस्कार मेरी पालनहारे ।
नमस्कार जिन गज को छुड़ाया,नमस्कार जिन चीर बढ़ाया ।
नमस्कार मेरी सीताराम, नमस्कार मेरी चारो धाम ।
नमस्कार मेरी लक्ष्मी माता, नमस्कार मेरी लक्ष्मण भ्राता ।
नमस्कार मेरी वीर बजरंगी, नमस्कार मेरी रात के संगी ।
नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारे, नमस्कार मेरी तीर्थ सारे ।
नमस्कार मेरी चारो खानी, नमस्कार मेरी चारो बानी ।
नमस्कार मेरी लाल स्वामी, नमस्कार मेरी अंतरयामी ।
नमस्कार मेरी वेद चार को, नमस्कार मेरी सब संसार को ।
नमस्कार मेरी भगवत गीता, नमस्कार मेरी जय सहिता ।
नमस्कार दसरथ के बेटा, नमस्कार मेरी घट-घट लेटा ।
नमस्कार मेरी भोलेनाथ, नमस्कार मेरी करम जो साथ ।
नमस्कार मेरी गुरुजी प्यारे, नमस्कार मेरी बन्धु सारे ।
नमस्कार मेरी पिता और माता, नमस्कार मेरी लाल के दाता ।
।। जय श्री नाथ जी ।।
Song:
नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारी, नमस्कार मेरी अवध बिहारी ।
Namaskar Mere Krishna Murari Namaskar mere Avadh Bihari
No comments:
Post a Comment