Thursday, 2 February 2017

Hame Dil Ki Bimari Hai | हमें दिल की बीमारी है


हमें दिल की बीमारी है
हमें दिल की बीमारी है
नबजिया वैद क्या जाणे , हमें दिल कि बीमारी है ....
कभी कफ रोग बतलाये, कभी तासीर गरमी की |
जिगर का हाल तू मेरा, नहीं जाने आनाडी है || नबजिया ||
सनम कि मोहिनी मूरत, बसी दिल बीच में मेरे |
न मन में चैन है तन की, खबर सारी बिसारी है || नबजिया ||
असर करती नहीं कोई, दवा यहाँ तेरी प्रभु |
बिना दीदार दिलबर के, मिटे नहीं बेकरारी है || नबजिया ||
अगर दीदार को मेरे , मिलावे टू कभी मुझसे |
वो ब्रह्मानंद गुण तेरा, करू में यादगारी है || नबजिया ||


जय श्री नाथजी की
Song:

Hame Dil Ki Bimari Hai | हमें दिल की बीमारी है

5 comments: